हापुड़, जून 30 -- कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित एक बैंक के एटीएम के बाहर तीन ठगों ने महिला को बातों में लगाकर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। इसके बाद ठगों ने उनके खाते से 46 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़िता ने पुलिस को अज्ञात ठगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। माहेश्वरी कॉलोनी निवासी रीता त्यागी ने बताया कि 27 जून की दोपहर को पुत्र वधु के एटीएम कार्ड से गली के बाहर स्थित एक बैंक के एटीएम पर रुपये निकालने गई थी। इस दौरान वहां पहले से दिन अंजान व्यक्ति खड़े होकर बात कर रहे थे। एटीएम के अंदर जाकर रुपये निकालने का प्रयास किया, तो रुपये नहीं निकले। एक व्यक्ति ने बातों में लगाकर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। इसके बाद बैंक में अंदर जाकर मशीन खराब होने की शिकायत की, तो उनको जानकारी हुई की चार बार की ट्रांजेक्शन में खाते से 46 ...