हापुड़, जनवरी 21 -- ई-रिक्शा में सवार दो महिलाओं ने एक अन्य महिला को बातों में उलझाकर उनके सामान में रखा लाखों रुपये का सोना का हार चोरी कर लिया। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़िता ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र में बुलंदशहर रोड पर बड़े मदरसे के पास स्थित मधुबन कालोनी निवासी शाहिद ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि 17 दिसंबर की दोपहर करीब एक बजे उनकी पत्नी अफसाना उसकी पुत्री मिस्बा के साथ सोने के हार में टांका लगवाने के लिए सराफा बाजार गई थीं। हार ठीक कराकर उनकी पत्नी ने एक कपड़े की दुकान से खरीददारी की थी। इसके बाद वह एक जनरल स्टोर व एक क्रोकरी की दुकान से सामान लेकर मेरठ गेट पुलिस चौकी से ई-रिक्शा में सवार होकर घर लौट रही थीं। रास्ते में दो महिलाएं करीब दस वर्षीय बच्च...