हापुड़, नवम्बर 5 -- हापुड़। साइबर ठगों ने एक महिला को अपनी बातों में फंसाकर उसके खाते से तीन बार में 40 हजार 261 रुपये निकाल लिए। महिला के खाते से रुपये निकाले जाने का जब उसे मैसेज प्राप्त हुआ तो उसने इस बात की जानकारी अपने पति को दी। इस संबंध में पीड़िता ने साइबर सैल के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई। अब एसपी के आदेश पर पीड़िता ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मोहल्ला कोटला सादात निवासी कोमल पत्नी राहुल कुमार ने बताया कि बीती 11 सितंबर को उसके पास एक अंजान नंबर से फोन कॉल आई। फोनकर्ता ने उसके पति का नाम लिया और उसे बताया कि उसके खाते में कुछ रुपये जमा किए गए हैं। जिसके बाद उसने गूगल पे से यह धनराशि वापस मांगी। जिसके बाद उसने फोनकर्ता के बताए गए स्टेप के माध्यम से ट्रांजेक्शन शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद उसके खाते से...