अलीगढ़, अक्टूबर 11 -- महिला को बातों में उलझाकर का बैग उठा ले गये टप्पेबाज खैर, संवाददाता। कस्बा स्थित गोंडा तिराहे के निकट एक टप्पेबाज महिला को बातों में उलझाकर उसका बैग उठाकर ले गया। बैग में नकदी, मोबाइल के अलावा अन्य आवश्यक कागजात थे। भमरौला निवासी उर्मिला देवी पत्नी मलखान सिंह ने नौ अक्टूबर को एसबीआई बैंक से 24 हजार रूपया निकाले थे। किसी कार्य से महिला गोंडा तिराहे पर गईं तथा वहां से सब्जी खरीदने लगीं। इसी बीच आए एक युवक ने महिला से परिचय किया तथा बोला कि मेरे लडका हुआ है आप समोसा खा लो। जालसाज युवक ने महिला को बातों में उलझाकर कुर्सी पर बिठा दिया तथा एक किलो मिठाई भी खरीदकर दे दी। जालसाज की बातों में आकर महिला ने अपना बैग कुर्सी के पीछे रख दिया। मौका पाकर जालसाज महिला का बैग लेकर चला गया। जानकारी पर महिला ने खैर पुलिस को सूचना दी। बै...