महाराजगंज, जुलाई 17 -- निचलौल। निचलौल थाना क्षेत्र के ओबरी गांव के पास मुख्य सड़क पर मंगलवार की रात में सड़क पार कर दवा लेने जा रही महिला को एक बाइक सवार ने ठोकर मार दिया। इस हादसे में महिला नीरू निवासी ग्राम ओबरी और बाइक सवार संदीप निवासी बसंतपुर थाना ठूठीबारी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए निचलौल सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...