बदायूं, जून 29 -- बिल्सी, संवाददाता। हिंदू महिला और उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले गैर समुदाय के तांत्रिक को बिल्सी पुलिस ने सिरासौल बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि तांत्रिक महिला पर धर्म परिवर्तन और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। मामला 21 मार्च का है जब नगर के एक मोहल्ले के रनहे वाले व्यक्ति ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी और बेटी को एक तांत्रिक बहला-फुसलाकर ले गया है। रिपोर्ट मिलते ही पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए प्रदेश के कई जिलों में दबिशें दीं। तीन महीने की मशक्कत के बाद शनिवार दोपहर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। आरोपी तांत्रिक को सिरासौल बस स्टैंड के पास से धर दबोचा गया, जबकि महिला और उसकी नाबालिग बच्ची को बदायूं बस स्टैंड के पास पहले ही छोड़ा जा चुका थ...