सहारनपुर, अगस्त 4 -- सहारनपुर। मंसूर कॉलोनी में पति की मौत के साथ ही घर में जनाजा रखे होने के बावजूद विधवा को उसके ससुराल वालों ने पांच बच्चों सहित मारपीट कर घर से निकाल दिया और उसका सारा सामान भी कब्जे में ले लिया। थाने में हुए समझौते को भी आरोपियों ने दरकिनार कर दिया। इतना ही नहीं, देवर ने भी महिला के साथ छेड़छाड़ की। एसएसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ कोतवाली मंडी में रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रधान कॉलोनी के निवासी विधवा महिला के मुताबिक सन 2014 में उसकी शादी इंदिरा चौक की मंसूर कॉलोनी के निवासी कलीम से हुई थी। सितारा ने आरोप लगाया कि कुछ समय पूर्व जब उसका पति जब बीमार रहने लगा था तो उसके प्रति उसके ससुराल वालों का रवैया बुरा हो गया था। पति की बीमारी का फायदा उठा उसके देवर अकरम ने भी कई बार उससे छेड़छाड़ की। फरवरी 2025 में बीमारी के चल...