चतरा, मार्च 18 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के जपुआ बिरहोर कॉलोनी के समीप रविवार को करीब आठ बजे सुबह महिला को बचाने में दो बाइक आपस में टकरा गई। जिससे बाइक पर सवार दोनों परीक्षार्थी घायल हो गए। जबकि इस दुर्घटना में प्रखंड मुख्यालय के इंद्रदेव दांगी की मां महेश देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। दो घायलों को बेहतर इलाज सदर अस्पताल भेज दिया गया।जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि एक परीक्षार्थी को निजी क्लीनिक में इलाज के पश्चात हजारीबाग परीक्षा देने को भेज दिया गया। बताया गया कि एक परीक्षार्थी हजारीबाग की ओर से गिद्धौर उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र परीक्षा देने आ रहा था। जबकि दूसरा परीक्षार्थी हजारीबाग की ओर जा रहा था। इसी क्रम में जपुआ के समीप महिला अचानक दौड़ गई। जिससे बाइक अनियंत्रित हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गाय। जबकि महि...