गंगापार, सितम्बर 22 -- कोतवाली क्षेत्र के इफको पुलिस चौकी अंतर्गत बदमाशों ने रविवार रात वीरकाजी गांव को निशाना बनाया। यहां ट्रांसपोर्ट कंपनी के एरिया मैनेजर मोहम्मद शाहिद के मकान के पीछे से सीढ़ी के सहारे आंगन में उतरे बदमाशों ने उनकी पत्नी आफरीन फातिमा के कमरे में प्रवेश कर गए जहां चाकू और हंसिया के बल पर कमरे में बंधक बना लिया और यह कहते हुए उसका सोने चांदी का आभूषण लूट ले गए कि सामान निकालो नहीं तो जान से मार देंगे। इस पर आफरीन फातिमा ने अलमारी में रखें करीब 16 तोला सोने एवं कुछ चांदी का आभूषण तथा छह हजार रुपये नकद लेकर चलते बने। बदमाशों के निकलते ही आफरीन फातिमा ने शोर मचाया तो बरामदे के दूसरे कमरे में सो रहे उसके ससुर उठे और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। तब तक बदमाश भाग निकले थे। भुक्तभोगी महिला ने बताया कि सोने चांदी के आभूषणों की कु...