जमशेदपुर, दिसम्बर 10 -- जमशेदपुर। छोटा गोविंदपुर की युवती शिवानी द्वारा दहेज उत्पीड़न और धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज कराए गए मामले की जांच अब उच्च स्तर पर शुरू हो गई है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मामले की निगरानी डीएसपी कर रहे है। पुलिस टीम आरोपियों की भूमिका और घटनाक्रम के हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है। पीड़िता का विस्तृत बयान दर्ज डीएसपी ने बुधवार को पीड़िता शिवानी से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शादी के समय दिए गए दस्तावेज, फोटो, वीडियो और मोबाइल चैट जैसे साक्ष्य भी अपने कब्जे में ले लिए हैं। शिवानी ने बताया कि पति अनिल कुमार राज ने पहचान छिपाकर विवाह किया और सच्चाई सामने आने के बाद उसे प्रताड़ित किया गया। ससुराल पक्ष को भेजा गया नोटिस थाना पुलिस की ओर से पति अनिल कुमार राज, ससुर बीर बहादुर पासवान, सास अनिता राज...