गोंडा, जुलाई 1 -- खरगूपुर, संवाददाता। दो लाख रूपये दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से भगाने व दूसरी शादी करने के मामले में पुलिस ने पति सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा मुकदमा दर्ज किया है। स्थानीय थाना क्षेत्र के परसपुर एलहवा गांव की निवासी चंचल पुत्री शोभाराम थाने पर दिए गए तहरीर में कहा है कि उसकी शादी लगभग पांच साल पहले ग्राम मोहम्मदपुर ककरा कुट्टी थाना पयागपुर जनपद बहराइच के प्रदीप पुत्र सहजराम के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज में दो लाख रुपये और दिए जाने की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर दो माह पहले शाम नौ बजे सास जावित्री देवी,जेठ राजू ,ससुर सहजराम व पति प्रदीप ने मिलकर दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए उसे मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया। इसके बाद पति ने शिवानी नाम...