कौशाम्बी, नवम्बर 12 -- मंझनपुर, संवाददाता। सैनी थाना क्षेत्र के धुमाई गांव की रेशमा देवी ने बताया कि पति समेत अन्य ससुराल वाले उसको प्रताड़ित करते हैं। बात-बात पर पिटाई की जाती है। घर में रहने नहीं दिया जाता है। पीड़िता खेत में झोपड़ी डालकर किसी तरह से जीवनयापन कर रही है। उसने मंगलवार को इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी पति राजकुमार उर्फ राजू, उसके भाई संदीप, विनय, बहन राधा देवी, मां मालती देवी व इनके परिवार की ही संजय देवी, मोहित तथा मौसमी देवी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...