कानपुर, दिसम्बर 4 -- वृंदावन योजना लखनऊ निवासी युवती की शादी 2017 में पनकी बी ब्लॉक निवासी युवक के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपए की मांग करने लगे। विरोध करने पर पति शराब के नशे में आए दिन मारपीट करता था। शिकायत करने पर ससुरालीजन भी दुर्व्यवहार करते थे। 16 जुलाई को मारपीट के बाद दोनों बच्चों को लेकर मायके आ गई। वहीं, पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...