फिरोजाबाद, अक्टूबर 22 -- यूपी के फिरोजाबाद में टूंडला के गांव नगला महादेव में दीपोत्सव की रात एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पहले से चले आ रहे विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पर हमला कर दिया। इसमें कई लोग जख्मी हो गए। गंभीर घायल महिला की आगरा में इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों काफी देर तक एंबुलेंस से शव नहीं उतरने दिया। जाम लगा दिया। पुलिस एवं विधायक ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। गांव नगला महादेव में कारीगरों को लेकर शिशुपाल, प्रवीन कुमार में विवाद चल रहा था। बीते दिनों भी कहासुनी हुई थी। दिवाली पर कारीगर राहुल, शिशुपाल के घर पर मिठाई लेने आया था। इस दौरान प्रवीन कुमार, अनिल कुमार, पंकज पुत्रगण मुकेश, सौरभ, गौरव पुत्रगण विजेन्द्र, नीरज पुत्र राजबहादुर, मनीश पुत्र देवेन्द्र लाठी एवं डंडा लेकर शिशुपाल के घर पहुंच गए तथा...