प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 11 -- महेशगंज थाना क्षेत्र के अन्नांवा गांव निवासी अर्जन सरोज की पत्नी शीला ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि उसका पति रोजी रोटी के सिलसिले में मुम्बई में रहता है। वह बच्चो के साथ घर में रहती है। पहले से रंजिश रखने वाले पड़ोसियों ने शनिवार को उसके दरवाजे पर पहुंचकर गालियां देने लगे। विरोध करने पर उसे पीटा, शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो वह लोग जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। पीड़िता शीला देवी ने मामले में आरोपितों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...