कानपुर, सितम्बर 15 -- कानपुर, संवाददाता। सीसामऊ में एक महिला ने मायके से पैसे न लाने पर पति पर मारपीट व दुधमुंहे बच्चे को जमीन पर पटकने का आरोप लगाते हुए मुकदमा कराया। यही नहीं आरोपित पति ने महिला को बंधक बनाकर पीटने के बाद कांच के टुकड़े से हाथ काट दिया। जवाहर नगर की रहने वाली साक्षी के मुताबिक पिछले साल अप्रैल में ओ ब्लॉक गीता नगर निवासी युवक से विवाह हुआ था। कुछ दिन बाद मायके से तीन लाख रुपये लाने का दबाव बनाया। एतराज जताया तो बंधक बनाकर मारपीट कर कांच के टुकड़े से हाथ काट दिया। सात सितंबर को पति ने फिर से मारपीट की साथ ही सात माह के बच्चे को जमीन पर पटक दिया। जिससे बच्चा लहुलुहान होकर बेहोश हो गया। इलाज के बाद जैसे-तैसे बच्चा ठीक हुआ। यातनाओं से तंग आकर महिला मायके आ गई, फिर पुलिस से शिकायत की। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर पर पति, स...