वाराणसी, जनवरी 23 -- वाराणसी। किशोरी को बहलाकर साथ ले जाने, उसकी मां को पेड़ से बांधकर पीटने के मामले में आरोपी पिता-पुत्री को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। प्रतापगढ़ की महिला मंडुवाडीह क्षेत्र में नाश्ते की दुकान चलाती है। निकट ही सुल्तानपुर के लम्भुआ थानाक्षेत्र के घाटमपुर दक्षिणी निवासी रामसुख की भी दुकान है। रामसुख का बेटा विपिन कुमार महिला की नाबालिग बेटी को बहलाकर अपने साथ गांव लेकर चला गया। किशोरी की मां को जानकारी हुई तो वह भी पहुंची। आरोप है कि रामसुख, उसके बेटे विपिन, पत्नी सुमन, बहन काजल, मामा अक्षयलाल ने उसे पेड़ से बांधकर पीटा और भगा दिया। मामले में पुलिस ने बीते सात दिसंबर को विपिन, प्रदीप और अक्षय लाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब काजल और रामसुख की गिरफ्तारी कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। विपिन की मां सुमन की गिरफ्ता...