बिहारशरीफ, मई 24 -- महिला को पीटने का आरोप लगाकर पुलिस टीम पर हमला एक दारोगा व दो महिला सिपाही जख्मी, गाड़ी भी क्षतिग्रस्त चिकसौरा थाना क्षेत्र के अमात गांव में हुई घटना पुलिस ने 12 नामजद व 12 अज्ञात पर किया केस फोटो : हिलसा02-चिकसौरा थाना क्षेत्र के अमात गांव में हुए हमले में जख्मी महिला सिपाही। हिलसा, निज प्रतिनिधि। चिकसौरा थाना क्षेत्र के अमात गांव में शुक्रवार की देर शाम ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। मारपीट व रोड़ेबाजी में दारोगा दिलीप कुमार व दो महिला सिपाही जख्मी हो गयी। पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जख्मी दारोगा के बयान पर 12 नामजद व 12 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर करायी गयी है। ग्रामीण पुलिस पर महिला को पीटने का आरोप लगा रहे थे। हालांकि, पुलिस ने महिला के साथ मारपीट करने के आरोप को गलत बताया है। दरअसल, पति-पत्नी के बीच...