गाजीपुर, दिसम्बर 1 -- जमानियां। हरबल्लमपुर गांव में एक महिला के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामले में पीड़िता सरोज देवी ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई। तहरीर के अनुसार घटना 28 नवंबर 2025 को दोपहर लगभग 2 बजे की है। सरोज देवी ने बताया कि विपक्षी शम्भू सिंह यादव, अदालत यादव तथा सुनीता देवी निवासी हरबल्लमपुर, एकजुट होकर आए और उन्हें गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से मारने-पीटने लगे। घटना में उन्हें कई चोटें आईं। पीड़िता ने बताया कि किसी तरह जान बचाकर वह वहां से निकलीं। प्रभारी निरीक्षक राम सरन नागर ने बताया की तहरीर के आधार पर तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...