मुरादाबाद, अप्रैल 24 -- मुरादाबाद। शादी के चार साल बाद तक बच्चा न होने पर गलशहीद थाना क्षेत्र निवासी पति और ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। शिकायत पर पुलिस ने पति समेत छह ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गलशहीद के असालतपुरा गली नंबर 3 निवासी फायजा ने तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी चार साल पहले फैजान से हुई थी। पीड़िता के अनुसार अभी तक उसके कोई बच्चा नहीं है इसी बात को लेकर पति से अनबन रहती है। आरोप लगाया कि कई बार पति फैजान उसके साथ मारपीट कर चुका है। पीड़िता के अनुसार 7 अप्रैल को वह अपनी मां के घर से रात दस बजे पति के घर गई तो वहां पहले से मौजूद सीमा पत्नि अरकान, उसका बेटा सैफउल्ला, ननद नरगीस व अलीशाह व मुशेब ने कमरे में नहीं घुसने दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। एसओ गलशहीद सौरभ त्य...