गाज़ियाबाद, दिसम्बर 25 -- - थाना क्षेत्र की कृष्णानगर कालोनी का मामला, पुलिस ने शुरू की जांच मोदीनगर, संवाददाता। थाना क्षेत्र की महेंद्रपुरी कॉलोनी में मारपीट करके महिला को घर से निकालने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। महेंद्रपुरी कालोनी में रहने वाली महिला रजनी चौहान के वर्ष 2018 में उनका विवाह ग्वालियर की सूर्य कालोनी के रहने वाले युवक अजय के साथ हुआ था। विवाह में उनके पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया था। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति व उनके स्वजन दहेज में कार न मिलने के नाम पर उसके साथ मारपीट करते आ रहे हैं। पूर्व में की गई मारपीट के चलते पीड़िता के कान का पर्दा भी फट चुका है। आरोप है कि दो हफ्ते पूर्व पति व उसके परिवार के लोगों ने उसके साथ...