मधुबनी, अगस्त 2 -- मधेपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र के नीमा बिचला टोल निवासी सुमन यादव की पत्नी पूजा देवी(30) को कुछ लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस संबंध में पीड़िता पूजा देवी ने भेजा थाने में शुक्रवार एक अगस्त की शाम एफआईआर दर्ज कराई है। नीमा गांव के प्रमोद यादव, विनोद कुमार यादव, नरेश यादव तथा गणेश यादव को नामजद किया गया है। घटना छह जुलाई की शाम को घटित हुई बतायी गई है। एफआईआर में वादिनी ने कहा है कि छह जुलाई को ताजिया जुलूस देखकर घर वापस आ रही थी। जब नीमा-बलथी के बीच एक आरा मशीन के पास पहुंची तो आरोपियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। परिजनों ने इलाज करवाया। भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...