सिद्धार्थ, फरवरी 22 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पिपरा कानूनगो गांव निवासी महिला को शुक्रवार सुबह लगभग नौ बजे पीछे से ट्रैक्टर चालक ने ठोकर मार दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। महिला सुबह तरहर-उजैनियां मार्ग पर स्थित अपना खेत देखने जा रही थी। सूचना पर पंहुंची त्रिलोकपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पिपरा कानूनगो गांव निवासी शेषराम की पत्नी भानमती (62 वर्ष) शुक्रवार को सुबह करीब नौ बजे तरहर-उजैनियां मार्ग पर स्थित अपना खेत देखने जा रही थी।भानमती गांव के प्राथमिक विद्यालय के आगे नहर के पास पंहुंची ही थी कि पीछे से गांव निवासी राम सागर का 17 वर्षीय पुत्र बृजेश अपना स्वराज ट्रैक्टर से धान कूटने की मशीन लेकर उजैनियां की तरफ जा रहा था।अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गयी...