रामपुर, जून 29 -- रामपुर। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति अंकित से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। उसी के चलते उसके पति ने अकाउंट हैक करके आईडी से अश्लील विडियो स्टोरीज व अश्लील मैसेज लोगों को भेजकर उसकी छवि को समाज में धूमिल किया है। इस दौरान उसके पिता को भी परेशान किया जा रहा है। पीड़िता ने काफी परेशान हो जाने के बाद सिविल लाइन थाने में शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने महिला के पति अंकित और रिश्तेदार राशि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...