औरैया, दिसम्बर 14 -- अयाना। थाना क्षेत्र के महारतपुर निवासी प्रभा देवी ने शनिवार शाम को पुलिस को तहरीर दी। बताया कि पति बेंचेलाल व बेटे राहुल ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया है। आरोप लगाया कि पति उसके कपड़े, मोबाइल, बैंक की पासबुक सहित अन्य सामान व खाना भी नहीं दे रहा है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...