गोरखपुर, जून 29 -- घघसरा। नगर पंचायत वार्ड नंबर 6 तुलसीनगर निवासी महिला को पुस्तैनी भूमि के विवाद को लेकर मनबढ़ों ने घर पर चढ़ कर मारपीट की। आरोप है कि उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित कन्हैया ने तहरीर दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पुस्तैनी भूमि के विवाद को लेकर मनबढ़ उनके घर पर लोहे की रॉड, लाठी डंडा लेकर चढ़ आए थे। उनकी पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिए। एसओ महेश चौबे ने बताया तहरीर पर विनोद, मैनावती, डोली, इंदल, इंद्रेश, वंदना के खिलाफ बलवा, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...