गोपालगंज, जुलाई 30 -- उचकागांव,एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में एक शख्स ने 28 वर्षीय महिला के घर में घुसकर उसे जबरन नशीला पदार्थ सूंघाने के बाद उसका अश्लील वीडियो बना लिया। अश्लील वीडियो बनाने के बाद आरोपित लगातार महिला के साथ अवैध संबंध बनाने व साथ में रहने का दबाव बना रहा है। मामले में पीड़ित महिला के आवेदन पर गांव के ही रमेश सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। बताया गया कि पीड़िता दो बच्चों के साथ अकेले अपने घर पर रहती है। जबकि उसका पति रोजी-रोटी के लिए दुबई में रहकर मजदूरी करता है। इस दौरान महिला के घर में उसके पति के एक दोस्त का बराबर आना जाना रहता था। इसी दौरान बीते 25 जुलाई को आरोपित ने महिला के घर में घुसकर उक्त घटना को अंजाम दिया। साथ ही इस दौरान आरोपित ने महिला के घर मे रखे अटैची का ताला तोड़कर उसमें रखे तीस ह...