बिजनौर, मार्च 10 -- बिजनौर। घर में अकेली महिला को देखकर बुर्का पहने दो महिलाओं सहित चार लोगों ने महिला के साथ मारपीट करते हुए नशा सुंघाकर बेहोश कर दिया। आरोप है कि महिलाएं घर में रखी 20 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। कोतवाली शहर के गांव निजामतपुरा निवासी शफीक पुत्र हसीमुद्दीन सोमवार को सुबह अपने परिजनों के साथ जंगल गए थे। घर पर उसकी तलाकशुदा पुत्री राहिल (25) अकेली थी। दोपहर करीब साढे़ 11 बजे दो बुर्का पहने महिलाएं अचानक घर में आ घुसी तथा राहिल के साथ मारपीट शुरू कर दी। इससे पहले की राहिल कुछ समझ पाती। महिलाओं के पीछे दो युवक और घर में आ गए तथा उन्होंने राहिल को नशा सुघांकर बेहोश कर दिया। दोपहर को जंगल से घर पहुंचे परिजनों ने महिला को बेहोश तथा घर का सामान बिखरा देख पुलिस को सूचना दी। घटना से हड़कं...