रुद्रपुर, जनवरी 24 -- किच्छा। पड़ोसियों के उत्पीड़न से तंग आकर महिला ने पुलिस से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कंचन श्रीवास्तव पत्नी स्व.वीरेन्द्र कुमार निवासी विकास कॉलोनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका पुत्र बाहर नौकरी करता है, जबकि पुत्री की शादी हो चुकी है। वह घर में अकेली रहती हैं। आरोप लगाया कि उनके पड़ोस में रहने वाली महिला हेमा पत्नी कन्हई और उसका पुत्र दुर्गेश उनके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हैं। आरोपी उनके घर में आग लगाने की धमकी देते है। घर में अकेली होने की वजह से उन्हें जानमाल का खतरा बना रहता है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...