संतकबीरनगर, मई 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने मामूली विवाद में महिला को धमकाने के आरोप में तीन लोगों पर केस दर्ज किया। पीड़ित चन्द्रकला पत्नी ओम प्रकाश निवासी हनुमानगढ़ी दक्षिणी खलीलाबाद का आरोप है कि 08 मई 2025 को लगभग 9:30 बजे सुबह वह अपना थैला लेकर जा रही थी कि हर्षित (प्रसान्त चौधरी) नगर पालिका रोड पर वाहन खड़ी कर दिया था। जब गाड़ी हटाने को कही तो अपने सहयोगी को बुलाकर 3-4 बाइक और खड़ी कर रास्ता जाम कर दिया। मना करने पर भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा और मारने को दौड़ाया। जब मोहल्ले के काफी लोग जुट गए, तब मामला शांत हुआ। आरोप है कि वह तत्काल थाने में प्रार्थना पत्र दिया जिस पर पुलिस गई। उनके चले जाने पर उसके दरवाजे पर हर्षित व विजय उनकी माता अनीता एकजुट होकर दरवाजे पर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उसके लड़के को मारने आए...