जहानाबाद, मार्च 6 -- रतनी, निज संवाददाता घेजन- शकूराबाद मुख्य मार्ग स्थित ब्रह्मस्थान गांव के समीप एक मोटरसाइकिल सवार के द्वारा एक महिला को धक्का मार दिए जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घायल महिला के पति सह ब्रह्म स्थान गांव निवासी ओम शंकर यादव के द्वारा बाइक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि सूर्यमंती देवी 25 फरवरी की सुबह गुलाबगंज बाजार गई थी। बाजार से घर लौट रही थी तभी ब्रह्म स्थान प्राथमिक विद्यालय के समीप तेज रफ्तार से आ रहे पल्सर बाइक सवार ने मेरी पत्नी को धक्का मार दिया जिससे मेरी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। हादसे के बाद चालक द्वारा बाइक को छोड़कर फरार हो गया था। हालांकि घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और बाइक को जब्त कर थाने ले आई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...