हापुड़, जून 16 -- नगर के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला ने दो बेटियों को जन्म दिया। बेटा न होने पर ससुराल पक्ष के लोग आए दिन ताना मारकर प्रताडि़त कर रहे हैं। वहीं, पति समेत सास ने घर से निकालने की धमकी दी है। पीडि़ता कोतवाली में कार्रवाई की गुहार लगाने पहुंची, लेकिन दो घंटे तक पुलिस ने नहीं सुनी। नगर निवासी एक महिला ने बताया कि उसकी शादी तीन साल पहले हुई थी। जिसके बाद दो बेटियों को जन्म दिया। आरोप है कि बेटे को जन्म न देने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने ताना मारना शुरू कर दिया। विरोध करने पर कई बार मारपीट भी और अब घर से बाहर निकलाने की धमकी दे रहे हैं। पीडि़ता का आरोप है कि कोतवाली में करीब दो घंटे तक कार्रवाई की मांग को लेकर घूमती रही, लेकिन पुलिस द्वारा कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई। जिससे पुलिस की कार्यशैली पर रोष व्याप्त है। जबकि शासन के सख्...