बदायूं, फरवरी 20 -- क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। महिला का आरोप है कि 21 जनवरी को जब वह घर में अकेली थी तब गांव के कुछ लोग असलहों के साथ छत के सहारे घर में घुस आए और सामूहिक दुष्कर्म की नीयत से उस पर हमला किया। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला ने अपने दिल्ली में काम करने वाले पति को घटना की जानकारी दी। जब पति घर लौटा और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गया तो पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उसका ही शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। महिला का आरोप है कि काफी प्रयासों के बाद भी पुलिस ने आरोपियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। शिकायत करने पर आरोपियों ने रास्ते में घेरकर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की मांग की। प्रभारी निरीक...