हरदोई, जुलाई 15 -- हरदोई, संवाददाता। पिहानी थाना क्षेत्र के बमरोला गांव में महिला को ससुराल तेजाब पिलाने के मामले में मंगलवार को महिला को कोर्ट में पुलिस ने पेश कराया। जहां पर मजिस्ट्रेट ने बयान दर्ज किए हैं। वहीं शाम को फिर महिला के घर वाले उसे मेडिकल कॉलेज हरदोई में इमरजेंसी लेकर पहुंचे, जहां पर फिर से तेजाब पिलाने का आरोप लगाया। हालांकि यहां जब तक इलाज शुरू होता, उससे पहले ही परिजन उसे लेकर दूसरे स्थान चले गए। लोनार थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी गुड्डू उर्फ सुनील कुमार सिंह ने अपनी पुत्री अंजू की शादी पिहानी थाना क्षेत्र के बमरोला निवासी विनीत सिंह के साथ की थी। गड्डू सिंह ने 29 मई 2025 को पुलिस को सूचना दी, जिसमें बताया उसकी पुत्री को दामाद विनीत सिंह, सास मामता सिंह, ससुर विष्णु ने अन्नू सिंह को जबरिया घर में रखा तेजाब पिला दिया। यही ...