फरीदाबाद, जून 26 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठगों ने एक महिला को तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 30 लाख 20 हजार रुपये की ठगी कर ली। सेंट्रल अपराध थानापुलिस ने बुधवार को महिला की शिकायत पर ठगी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, एनआईटी-एक निवासी महिला के व्हाट्सऐप पर 16 जून को एक व्यक्ति ने फोन कर अपने आपको मुंबई सीआईडी क्राइम का अधिकारी बताया।उसने महिला से कहा कि उसने कुछ दिन पहले उन्होंने छह करोड़ के मामले में छापेमारी की थी, वहां आपका आधार कार्ड मिला है। इसमें आपको गिरफ्तार करना पड़ेगा। गिरफ्तारी से बचना चाहती हो तो उनके बैंक खातों में रुपये डाल दो। वे लगातार महिला को फोन कर डराते रहे। उन्होंने तीन दिन तक महिला को डराकर रखा और परिवार के लोगों से बात करने से भी मना कर दिया। गिरफ्त...