पूर्णिया, अगस्त 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 94 हजार 500 रूपये ठगने वाले तीन शातिर साइबर फ्राड को साइबर थाना की टीम ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही डिजिटल अरेस्ट करने वाले फ्रॉड के इस गिरोह का खुलासा भी किया गया है। आरोपियों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थानान्तर्गत लखनपुर निवासी अरविन्द कुमार, पटना के राजीव नगर निवासी गुड्डू कुमार एवं नालंदा जिले के सरमेरा थाना के केनरा निवासी राणा आदित्य सिंह के रूप में की गई है। एसपी स्वीटी सहरावत ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि डिजिटल अरेस्ट में गिरोह के सदस्य कई लेयरों में काम कर रहे हैं। उसमें एक लेयर लोगों को प्रलोभन देकर उससे बैंक खाता खुलवाते हैं, जिसमें साइबर फ्राड के रूपये मंगाए जाते हैं। इन खातों का संचालन साइबर फ्राड गैंग के सदस्य करते हैं। इस लेयर के ...