समस्तीपुर, नवम्बर 23 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला को डायन कहकर नग्न कर गांव में घुमाने तथा परिवार की लड़की के साथ दुष्कर्म की धमकी व गांव से निकाल देने का विरोध करने पर घरवालों के साथ भी बेरहमी पूर्व मारपीट से संबंधित एक प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज हुई है। पीएमसीएच में उपचार के क्रम में पुलिस को दिए गए फर्द बयान के आधार पर इसकी प्राथमिकी थाना में दर्ज की गई है। जिसमे 7 को नामजद और 4-5 अज्ञात को आरोपित किया गया है। पीड़ित ने कहा है कि आपराधिक प्रवृत्ति के आरोपितों से इज्जत बचाकर रह रहा था। विगत 7 नवम्बर को आरोपित उसके घर पर धाबा बोल दिया और उसकी पत्नी को बाल पकड़ कर लात-घूसे से मारपीट करते हुए जबरन मैला मिलाने लगा। इसका विरोध करने पर कपड़ा फाड़ बेपर्द करके हुए आरोपितों ने रड व लाठी डंडा से ताबड़तोड़ मारपीट कर सिर फोड़ दिय...