पूर्णिया, सितम्बर 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। डायन प्रथा जैसी कुरीतियों के खिलाफ और सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए पूर्णिया जिला के चिन्हित महादलित टोलों में रुटचार्ट के अनुसार नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक कार्यक्रमों का आयोजन जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में रूट चार्ट के अनुसार हो रहा है। मंगलवार को जिला के चिन्हित 9 महादलित टोलों में जयनगरा मुसहरी वार्ड-5, ओरलाहा गांधीनगर वार्ड-5, औराही वार्ड-5, देवी नगर मोचराहा संथाली टोला वार्ड नंबर -13, दिरा मुसहरी वार्ड नंबर -7, पटना रहिका वार्ड नंबर-5, मरवा चौपाल टोला वार्ड नंबर -11, चौपाल मरवा टोला वार्ड नंबर -10 एवं सठियारा वार्ड-3 अनुसूचित जाति/ महादलित टोलों में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के ...