मिर्जापुर, जून 28 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरसो गांव में शुक्रवार की रात घर में घुसे चोर महिला को डरा धमका कर 40 हजार रुपए नगदी, आभूषण, मोबाइल समेत अन्य सामान चुरा ले गए। पीड़िता ने दो नामजद के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। क्षेत्र के सरसो गांव निवासी मोती बिंद की पुत्री की शादी के लिए शुक्रवार की रात नदिहार गांव से बारात आई थी। गांव निवासी रंजीत ने बताया कि घर के सभी सदस्य बारात देखने के लिए गए थे। जिससे घर पर रंजीत की पत्नी इंद्रावती अकेली थी। मौका पाकर गांव के दो नशेड़ी घर में घुस गए और इंद्रावती को डरा धमका कर घर में रखे चालीस हजार रुपए नगद, आभूषण, मोबाइल उठा ले गए। वहीं घर के बाहर चारपाई पर सो रहे गांव निवासी चंदन सिंह की चेन, मोबाइल तथा सुरेंद...