अमरोहा, अगस्त 17 -- महिला को घर में घुसकर डंडों से पीटकर घायल कर दिया। शोर शराबा होने पर लोग जमा हुए तो आरोपी फरार हो गए। घायल को सीएचसी ले जाया गया। पुलिस ने इस मामले में पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र के शहवाजपुर डोर गांव निवासी रविंद्र के अनुसार उसके भाई बब्लू उर्फ जयप्रकाश ने उसके पिता के बैंक खाते में अपना नाम शामिल करा लिया है। रविंद्र की पत्नी शकुंतला ने इसका विरोध किया तो विवाद हो गया। आरोप है कि बब्लू अपने बेटे को साथ लेकर रविंद्र के घर घुस गया तथा उसकी पत्नी शकुंतला को डंडों से पीटकर घायल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने इस मामले में बब्लू उर्फ जयप्रकाश व उसके बेटे ब्रह्मपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...