मुजफ्फर नगर, मार्च 12 -- भोपा। बहाने से आए एक बाइक सवार युवक ने महिला को बातों में उलझा कर उसकी सोने की अंगूठी और लगभग चार हजार रुपये की नगदी उड़ा ली मौके से फरार हो गया। भोपा निवासी उमेश कुमार जैन भोपा के प्रसिद्ध जूता व्यापारी है। उमेश जैन लकवा की बीमारी से जूझ रहे हैं और पत्नी पूनम ने घर पर ही कॉस्मेटिक के सामान की दुकान खोल रखी है। मंगलवार को उमेश जैन अपनी पत्नी पूनम जैन और पुत्रवधू प्रिया के साथ अपने घर पर मौजूद थे। बाइक सवार एक युवक उनकी दुकान पर पहुंचा और पूनम जैन से पति की बीमारी के बारे में जानकारी करने लगा। कुछ देर महिला को बातों में उलझने के बाद आरोपी ने पति का इलाज करने के बहाने महिला से सरसों का तेल मंगाई और उसमें पांच लॉग़ और अष्टधातु का कोई सामान डालने के लिए कहा। महिला द्वारा अष्टधातु की कोई वस्तु होने से इनकार करने पर आरोप...