रुद्रपुर, मई 7 -- खटीमा। महिला को टक्कर मारकर घायल करने के आरोप में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सुधीर कुमार निवासी वार्ड पांच ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि वह 30 अप्रैल की रात्रि नौ बजे अपनी पत्नी कुसुम देवी एवं पोता शिवांश के साथ टहल रहे थे। गुरूद्वारा रोड की ओर से तेज रफ्तार की कार के चालक गुरविंदर उर्फ मोमी ने ने उसकी पत्नी कुसुम देवी को टक्कर मार दी। हादसे में कुसुम देवी गम्भीर रूप से घायल हो गयी। कुसुम देवी की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...