हल्द्वानी, नवम्बर 21 -- हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र में महिला को 15 दिन पहले तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में महिला बुरी तरह घायल हो गई थी। अब पुलिस ने महिला की बेटी की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बैड़ीखत्ता, दमूवाढूंगा निवासी कल्पना बिष्ट ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 6 नवंबर को उनकी मां कैनाल रोड से घूमकर घर की तरफ आ रही थीं। हाइडिल चौराहे में शिव मन्दिर के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। उनका एक कन्धा टूट गया है, जिसका अभी भी उपचार चल रहा है। एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...