देहरादून, नवम्बर 24 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। महिला को टक्कर मारने वाले को मौके पर लोगों ने पकड़ा तो उसने उपचार में मदद का झांसा दिया। आरोपी अपना फोन नंबर भी देकर गया। घटना के बाद महिला ने करीब एक महीने तक उपचार कराया। इस दौरान आरोपी ने फोन नहीं उठाया। रुचिका गुप्ता निवासी अकवेश अपार्टमेंट ओम सिटी ने पटेलनगर थाने में तहरीर दी। बताया कि बीते 13 अक्तूर को शाम 4:45 बजे वह काली मंदिर देहराखास के पास से पैदल अपने घर की तरफ जा रही थी। तभी एक कार चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी। रुचिका मौके पर बेहोश हो गई। कार चालक को लोगों ने मौके पर पकड़ लिया। कुछ मिनट बाद महिला को होश आया। इस दौरान मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने उन्हें कार चालक का फोन नंबर दिया। बताया कि उसने उपचार में मदद को कहा। महिला अस्पताल गई। वहां पता लगा कि दाएं पैर की हड्डी कई जगह ...