हाथरस, अगस्त 10 -- पुरदिलनगर। नगर के हसायन रोड पर शनिवार की सुबह करीब दस बजे एक अज्ञात क्रेटा कार ने मोहल्ला गढ़ निवासी महादेवी पत्नी महेंद्र सिंह को बाजार से घर जाते समय टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक हसायन की तरफ भाग गया। टक्कर लगने से महादेवी के सिर तथा पैर में गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने घायल महिला को सिकंदरा राऊ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया। गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें अलीगढ़ में जेएन मेडिकल के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...