रुद्रपुर, फरवरी 16 -- सितारगंज। महिला को टक्कर मारने के आरोप में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम चैमेला निवासी फईम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नौ फरवरी को उसकी पत्नी यासमीन घर के सामने स्थित टंकी से पानी भरने गई थी। नकुलिया की ओर से आ रही कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह सड़क किनारे खंती में जा गिरी। हादसे में उसे गंभीर चोटें आईं। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसें में उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई है। सिर और शरीर पर भी गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने कार चालक पर केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...