गाज़ियाबाद, मार्च 21 -- मुरादनगर। नगर की कुम्हारो वाली कॉलोनी निवासी महिला को साइबर ठगों ने झांसे में लेकर 31 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर की कुम्हारो वाली कॉलोनी निवासी पारुल गुप्ता ने बताया कि 16 मार्च दोपहर तीन बजे के आसपास मेरे पास फोन आया। उनका कहना हैकि फोन करने वाले में मुझे बातों में उलझा दिया और मेरे से अपने खाते में 31010 रुपये ट्रांसफर करा लिए। थोडी देर बाद ही ठगी का एहसास हो गया और इसकी शिकायत साइबर सेल को की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...