गाज़ियाबाद, अप्रैल 23 -- मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर बस स्टैंड के पास बदमाशों ने एक महिला को झांसे में लेकर जेवरात ठग लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। नगर की गुरुनानकपुरा कॉलोनी निवासी संतोष शर्मा ने बताया कि वह सोमवार की शाम करीब साढ़े छह बजे दिल्ली-मेरठ मार्ग पर पैदल ही जा रही थीं। आरोप है कि दो व्यक्ति उनका पीछा कर रहे थे। जब वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर बस स्टैंड के पास पहुंचीं तो एक व्यक्ति ने उन्हें रोक लिया और झांसे में लेकर दो सोने के कंगन ,एक अगुंठी व अन्य सामान ठगकर ले गए। होश में आने पर महिला ने इसकी जानकारी परिजनों को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...