बक्सर, अक्टूबर 8 -- पेज तीन के लिए ----- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुफस्सिल थाना के जासो रोड निवासी एक महिला से ठगों ने सोने के बदले पीतल थमा पचास हजार रुपये ठग लिए। इस मामले में उसकी तहरीर में टाउन थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। जासो रोड निवासी स्वामीनाथ यादव की पत्नी कमलावती देवी के मुताबिक वे मुनीम चौक स्थित एसबीआई की शाखा से पचास हजार रुपये निकाल घर लौट रही थी। बी बी हाई स्कूल के पास दो अनजान लोग मिले और बातों में फंसा सोना बताते हुए पीतल का टुकड़ा थमा पचास हजार रुपये ठग लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...