लखीमपुरखीरी, फरवरी 15 -- मोहम्मदी, संवाददाता। क्षेत्र के गांव में कोरोना काल में पति की मौत के बाद पीलीभीत जिले के युवक ने महिला से नजदीकी बढ़ाकर रेप किया। इसके बाद छल कपट करते हुए नगदी और जेवरात हड़प लिए। पीड़िता की शिकायत पर जांच में मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने नामित आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कोरोना काल में उसके पति बीमार हो गए थे। उसके घर सुमोइल खा उर्फ बंटू निवासी पूरनपुर निवासी पीलीभीत ने परिवार के साथ नजदीकी बढ़ाकर विश्वास बनकर आने-जाने लगा। इसी बीच 19 अप्रैल 2021 को उसके पति की मौत हो गई थी। जिसके दो माह बाद अचानक रात 10 बजे करीब सुमोइल घर पहुंच गया। उसी रात आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। शिकायत करने पर जान से मार डालने की धमकी थी जिससे वह भयभीत हो गई और वह उसका शार...